शुक्रवार का दिन किसीको जेल से रिहाई दिलाएगा तो किसीको जेल के दर्शन कराएगा. दरअसल थोड़ी देर में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की जेल से रिहाई होगी. कल ही सारे पेपर जेल पहुंच गए. आज जेल खुलते ही रिहाई हो जाएगी। दूसरी तरफ रोड रेज मामले में सजा सुनाये जाने के बाद आज सिद्धू सरेंडर करेंगे वहीं CBI ने लालू यादव के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. ये कार्रवाई रेल भर्ती घोटाले के सिलसिले में की जा रही है. इस वीडियो में देखें आज की 3 बड़ी खबरें.
Navjot Singh Sidhu can surrender today while Azam khan being released after 2 years. Meanwhile investigating agency is conducting raids at 17 locations in Delhi and Bihar of Lalu Yadav. Watch this video to know more updates in three cases.