scorecardresearch
 
Advertisement

फटाफट: मूसेवाला मर्डर से जुड़ी नई CCTV तस्वीर, आज BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल

फटाफट: मूसेवाला मर्डर से जुड़ी नई CCTV तस्वीर, आज BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल

पंजाबी सिंगर मूसेवाला के मर्डर से जुड़ी ये सबसे नई सीसीटीवी तस्वीर है. सीसीटीवी फुटेज में सिंगर मूसेवाला की थार जीप और हमलावरों की बलेरो और कैरोला कार नजर आ रही है. 29 मई को पंजाब के मानसा जिले के जवाहर के गांव में मूसेवाला का सरेशाम मर्डर हुआ था. मूसेवाला मर्डर केस की तहकीकात से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मर्डर में छह से सात हमलावर शामिल थे जिनमें तीन की पहचान हो चुकी है. हाथ का साथ छोड़ आज कमल थामने वाले हैं हार्दिक पटेल. पाटीदार आंदोलन से गुजरात की सियासत में पहचान बनाने वाले हार्दिक पटेल आज गांधीनगर बीजपी मुख्यालय कमलम में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे. देखें खास अंदाज में खबरें फटाफट.

The latest CCTV picture related to the murder of Punjabi singer Moose Wala has surfaced. According to information six to seven people were involved in the murder, three have been identified. Hardik Patel will officially join the BJP today at Kamalam in Gandhinagar. Watch the fast news.

Advertisement
Advertisement