Sidhu Moosewala Murder Case : पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच में एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही जांच एजेंसी को उसकी तलाश थी. सचिन बिश्नोई ने अपने दोस्त केकड़ा को सिद्धू मूसेवाला की रेकी करने के लिए भेजा था. देखें ये वीडियो.
Accused Sachin Bishnoi has been detained in Azerbaijan. Since the murder of Sidhu Musewala, the investigating agency was looking for him. Watch this video to know more updates.