Sidhu Moosewala Murder: मूसेवाला हत्याकांड का सच पूरा देश जानना चाहता है और इस सच की सबसे अहम कड़ी गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई है. जिसे हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. लॉरेंस से दिल्ली पुलिस के बाद अब पंजाब पुलिस को पूछताछ करनी हैं. दिल्ली पुलिस लॉरेंस से अब तक कुछ खास नहीं उगलवा सकी. ऐसे में पंजाब पुलिस ने लॉरेंस से सच उगलवाने के लिए कुछ खास तैयारी की है. असल में 29 मई को शूटआउट करने के लिए ट्रिगर दबाने वाली उंगलियां किन किन की थी. इसके बारे में जिस शख्स को सबकुछ पता हो सकता है वो कोई और नहीं बल्कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही है. देखें वीडियो.
A Punjab court on Wednesday granted seven-day remand of gangster Lawrence Bishnoi to the state police in singer Sidhu Moose Wala’s murder case. Watch this video to know more.