scorecardresearch
 
Advertisement

Singer Diljit Dosanjh पहुंचे Singhu Border, Farmers से रूबरू होकर कही ये बात

Singer Diljit Dosanjh पहुंचे Singhu Border, Farmers से रूबरू होकर कही ये बात

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. स‍िंघु बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. किसान अपने मांग को लेकर सरकार से वार्ता तो कर रहे हैं लेकिन कोई भी हल नहीं निकल नहीं पा रहा है. किसान आंदोलन से लोगों को नाराजगी है तो कई समर्थन में भी हैं. पंजाब के मशहूर हस्तियां, गायक, और प्रसिद्ध व्यक्तित्व किसानों के समर्थन में हैं. आज स‍िंगर द‍िलजीत दोसांझ स‍िंघु बॉर्डर पहुंचे हैं. देखें द‍िलजीत दोसांझ ने क्या कहा.

Farmers protesting against the new farm laws have raised the stakes and given a call for Bharat bandh on December 8th. Farmers are protesting against the contentious farm laws at Singhu-Border. Today Singer & actor Diljit Singh Dosanjh addresses protesting farmers at the Singhu border. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement