scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moosewala Murder: गैंगवार में सिंगर मूसेवाला की हत्या, देखें वो जगह जहां हुई थी फायरिंग

Sidhu Moosewala Murder: गैंगवार में सिंगर मूसेवाला की हत्या, देखें वो जगह जहां हुई थी फायरिंग

Singer Sidhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला पर AN-94 से हमला हुआ था. घटनास्थल से AN-94 राइफल की तीन गोलियां मिली हैं. यह भी पता चला है कि इस हमले में आठ से दस हमलावर शामिल थे जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 से ज्यादा राउंड फायर किये थे. सिद्धू मूसेवाला की कल 29 मई को मानसा जिले में उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वीडियो में देखें वो जगह जहाँ हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या.

Punjabi singer Sidhu Moose Wala was shot dead in Jawaharke village of Mansa district on Sunday. After which oppoistion attacks AAP government in Punjab. Watch this video for the place where shooting took place.

Advertisement
Advertisement