दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स की नृशंस हत्या से सनसनी फैली है. जिस बर्बरता से हत्या हुई है वो दिल दहलाने वाला है. हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. लेकिन आंदोलन स्थली पर इस वारदात से सवाल उठ रहे हैं. किसानों के संघर्ष का प्रतीक बन चुके इसी सिंघु बॉर्डर पर एक जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया. एक शख्स की आंदोलन की इसी जमीं पर बड़ी निर्दयता से हत्या कर दी गई. सिंघु बॉर्डर पर मरने वाले व्यक्ति का नाम लखबीर सिंह था. उसकी उम्र 35 साल थी. वो तरनतारन का रहने वाला था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The umbrella body of the protesting farmers, Samyukt Kisan Morcha, on Friday stated that a Nihang group at the scene had claimed responsibility for the brutal murder of a man along the Singhu border earlier in the day. The mutilated body of the victim, Lakhbir Singh, was found tied to a barricade. Watch the video for more information.