scorecardresearch
 
Advertisement

Singhu Border पर बर्बर हत्या, देखें मामले में क्या हुए खुलासे

Singhu Border पर बर्बर हत्या, देखें मामले में क्या हुए खुलासे

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन वाली जगह पर एक शख्स की हत्या हुई. बताया जा रहा है कि शव का हाथ काटकर बैरिकेड से लटका दिया गया था. शव मिलने के बाद सिंघु बॉर्डर पर हंगामा शुरू हो गया है. किसान आंदोलनकारियों के मंच के पास युवक की बर्बर तरीके से हत्या के मामले में कई खुलासे हुए हैं. सिंघु बॉर्डर पर शख्स की हत्या करने का आरोप निहंग सिखों पर लगा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने भी उनपर ही आरोप लगाए हैं. इसपर किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल का बयान भी आया है. इस मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि तरन तारन के रहने वाले एक शख्स की बर्बरता से हत्या का मामला सामने आया है. निहंग ग्रुप ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The umbrella body of the protesting farmers, Samyukt Kisan Morcha, on Friday stated that a Nihang group at the scene had claimed responsibility for the brutal murder of a man along the Singhu border earlier in the day. Watch the video to know more about the case.

Advertisement
Advertisement