scorecardresearch
 
Advertisement

'Singhu Border हत्याकांड के पीछे धार्म‍िक ग्रंथ की बेअदबी', देखें संयुक्त क‍िसान मोर्चा नेता का दावा

'Singhu Border हत्याकांड के पीछे धार्म‍िक ग्रंथ की बेअदबी', देखें संयुक्त क‍िसान मोर्चा नेता का दावा

सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदर्शनस्थल पर एक सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है. वहां पर बैरिकेड से एक दलित सिख युवक की लाश लटकती मिली. हत्या का आरोप निहंग सिखों के एक समूह पर लगा है. लखबीर सिंह निहंग सिखों का ही सेवादार था. इस घटना को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहा कि उनका मृतक और आरोपी निहंग सिखों के साथ कोई संबंध नहीं है. आरोपों के मुताबिक एक धार्मिक पुस्तक की बेअदबी के आरोपों के चलते उसके साथ ये सुलूक हुआ. देखें इस पूरे मामले पर क्या बोले संयुक्त क‍िसान मोर्चा के नेता.

The umbrella body of the protesting farmers, Samyukt Kisan Morcha, on Friday stated that a Nihang group at the scene had claimed responsibility for the brutal murder of a man along the Singhu border earlier in the day. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement