scorecardresearch
 
Advertisement

Singhu Border हत्याकांड: आरोपी न‍िहंग का सरेंडर, ली हत्या की ज‍िम्मेदारी

Singhu Border हत्याकांड: आरोपी न‍िहंग का सरेंडर, ली हत्या की ज‍िम्मेदारी

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन वाली जगह पर एक शख्स की हत्या हुई. बताया जा रहा है कि शव का हाथ काटकर बैरिकेड से लटका दिया गया था. शव मिलने के बाद सिंघु बॉर्डर पर हंगामा शुरू हो गया. इस बीच दलित शख्स की हत्या के मामले में एक निहंग ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. निहंग सरवजीत सिंह ने दावा किया कि उसने ही हत्या की थी. पुलिस निहंग को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी, जिससे पहले उसका मेडिकल करवाया जाएगा. निहंग सरवजीत सिंह ने शुक्रवार शाम को पुलिस के सामने सरेंडर किया. उसने जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसने ही लखबीर सिंह की हत्या की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Saravjeet Singh, a member of the Nihang community, has surrendered to the police and claimed responsibility for the Singhu border killing that was discovered on Friday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement