scorecardresearch
 
Advertisement

जख्मी लखबीर सिंह से न‍िहंग करते रहे पूछताछ, सामने आया स‍िंघु बॉर्डर का वीड‍ियो

जख्मी लखबीर सिंह से न‍िहंग करते रहे पूछताछ, सामने आया स‍िंघु बॉर्डर का वीड‍ियो

सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स को पकड़कर उसके हाथ पैर काट दिये गए, फिर उसे मार डाला गया और फिर उसकी लाश को किसान आंदोलन के मंच के नजदीक एक पुलिस बैरिकेड से लटका दिया गया. इतनी निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले इस घटना का वीडियो भी बनाते रहे. अब वो वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें हत्या का आरोप निहंग समूह पर है. एक आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर भी किया है. ये घटना विचलित कर देने वाली है और इस घटना के वीडियो उससे भी ज्यादा विचलित कर देने वाले हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Roughly a month after farm protests at Singhu border complete a year, a man was brutally lynched and strung up at the protest site on Friday morning, with a group of Nihangs, who are part of the protesters, claiming responsibility for the killing in a video. Now, the video of the incident has surfaced. Watch the horrific videos.

Advertisement
Advertisement