scorecardresearch
 
Advertisement

SIT On Teesta Sitalvad: SIT ने तीस्ता सीतलवाड़ पर किया बड़ा खुलासा, कहा अहमद पटेल से मिले 30 लाख रुपये

SIT On Teesta Sitalvad: SIT ने तीस्ता सीतलवाड़ पर किया बड़ा खुलासा, कहा अहमद पटेल से मिले 30 लाख रुपये

सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ पर एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है. एसआईटी ने अपने हलफनामे में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल के जरिए तीस्ता को गोधरा कांड के बाद 30 लाख रुपये दिए गये थे. अहमदाबाद के सिविल एन्ड सेसन्स कोर्ट में दाखिल एसआईटी के हलफनामे में कहा गया है कि अहमद पटेल से दो बार पैसे लिए गये. हलफनामे के मुताबिक पैसे की लेनदेन सर्किट हाउस में हुई थी जिसके सुबूत और गवाह भी हैं. SIT ने कोर्ट में तीस्ता को जमानत ना देने के लिए हलफनामा पेश किया. देखें.

SIT has reached a big conclusion in the Teesta Sitalvad case. In the affidavit of SIT, filed in the Civil and Sessions court, Ahemdabad, it has been said that an advisor to Sonia Gandhi, Ahmed Patel had given 30 Lakh rupees to Teesta Sitalvad. Watch this video.

Advertisement
Advertisement