scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Update: देश में फिर तेजी बढ़ रहे कोरोना केस, महाराष्ट्र नि‍कला द‍िल्ली से आगे

Corona Update: देश में फिर तेजी बढ़ रहे कोरोना केस, महाराष्ट्र नि‍कला द‍िल्ली से आगे

देश में एक बार फिर से कोरोना ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. एक बार फिर से महाराष्ट्र में फिर से कोरोना का रफ्तार बढ़ी है. केरल में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में प‍िछले 24 घंटे में 5233 नए केस सामने आए हैं, वहीं 7 लोगों की मौत भी कोरोना के चलते हो गई है. ये कोरोना की गंभीर रफ्तार की तरफ इशारा करता है. देश में मौजूदा वक्त में 28 हजार आठ सौ सत्तावन मामले हैं. हालांक‍ि र‍िकवरी रेट 98.72 है. बाकी देश भर में Corona की कैसी है रफ्तार. देखिए Corona Update सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement