हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक बर्फबारी से हाहाकार मचा है, हाइवे बर्फ से पटे हैं, वादियां बर्फ में दब गई हैं, तापमान माइनस में चला गया है, भले ही ये मौसम टूरिस्टों को लुभा रहा हो, लेकिन पहाड़ पर रहने वाले लोगों के लिए आफतों का दौर शुरु हो चुका है.