scorecardresearch
 
Advertisement

जन्नत सी खूबसूरती में जला बिखेरती बर्फ, Gulmarg में सैलानी उठा रहे Snow Cycling का लुत्फ!

जन्नत सी खूबसूरती में जला बिखेरती बर्फ, Gulmarg में सैलानी उठा रहे Snow Cycling का लुत्फ!

एक तरफ जहां बर्फबारी से ठंड का प्रकोप दिखने लगा है, वहीं सैलानियों के लिए जन्नत सा नजारा दिख रहा है. बला की खूबसूरती बिखेरती बर्फ जहां पर्यटन के लिहाज से हौसले बढ़ा रही है, वहीं रोजमर्रा की जिंदगी के लिए तमाम मुश्किलात भी पैदा कर रही है. देश के छह अलग अलग जगहों की तस्वीरें देखिए, इन्हें निहारिए क्योंकि कुदरत का ये करिश्मा हम जगह और हर वक्त नहीं दिखता. बर्फबारी के इस मौसम में देखें लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से ये खास रिपोर्ट, नवज्योत रंधावा के साथ.

Advertisement
Advertisement