scorecardresearch
 
Advertisement

ठंड का बर्फीला अटैक, कई जगहों पर Snowfall की दस्तक, और गिरेगा पारा?

ठंड का बर्फीला अटैक, कई जगहों पर Snowfall की दस्तक, और गिरेगा पारा?

पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी में पहली बर्फबारी भी हुई है. वहीं हिमाचल के सोलन में भी पहली बार बर्फबारपी हुई है. सोलन के चायल में पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया है. जम्मू के कटरा में बर्फबारी हुई है. वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आए हुए श्रद्धालुओं का लुत्फ दोगुना हो गया है. वहीं राजस्थान में भी मौसम का ऐसा ही हाल है. उत्तर भारत में सर्दी बढ़ गई है. सैलानियों के लिए आफत का ये मंजर खूबसूरत नज़ारा हो सकता है, जो कुछ दिनों के लिए बर्फबारी का लुत्फ उठाने आते हैं, यहां रहने वाले लोगों के लिए बर्फबारी आफत बनकर आई है. उत्तर भारत में इस बार नए साल पर टेम्परेचर का टॉर्चर और बढ़ने वाला है. कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले दिनों में बर्फबारी का अनुमान है. इससे दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में पारा और गिरेगा. देखें मौसम का हाल, तेज के इस खास वीडियो में.

Advertisement
Advertisement