scorecardresearch
 
Advertisement

Neeraj Chopra पर लट्टू सोशल मीडिया, Bollywood में भी छाईं ये चर्चाएं

Neeraj Chopra पर लट्टू सोशल मीडिया, Bollywood में भी छाईं ये चर्चाएं

नीरज चोपड़ा ओलंपिक से पहले एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुके थे. लेकिन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना उनकी वो उपलब्धि है, जिसके चलते पूरा देश उन पर लट्टू हो गया. सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया और बॉलीवुड में नीरज चोपड़ा की चर्चाएं छाई हुई हैं. टोक्यो ओलंपिक से सोना जीतकर लौटे नीरज चोपड़ा ने इतिहास बदल दिया, सारी रवायतें बदल डालीं. जिस तरह दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके सम्मान में देशवासियों ने पलकें बिछाईं, जिस तरह उन्हें कंधे पर उठाया, जिस तरह उनकी शान में बिछ गया देश, जिस तरह उनका स्वागत हुआ, वैसा स्वागत तो अब तक सिर्फ क्रिकेटरों को ही नसीब होता था. नीरज की कामयाबी पर प्रधानमंत्री गदगद हैं, पूरा देश गदगद है और सोशल मीडिया पर तो बाकायदा उनके लिए दीवानगी चल रही है. देखिए.

Neeraj Chopra, who won gold for India in the Tokyo Olympics, is in the headlines these days everywhere. On his return to India on Monday, he was given a grand welcome. From social media to mainstream media and Bollywood, Neeraj Chopra's discussions are rife. There is a craze for Neeraj on social media. Watch this report.

Advertisement
Advertisement