scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi ने Somnath प्रदर्शनी और होलकर मंदिर का किया उद्घाटन, देखें क्या कहा

PM Modi ने Somnath प्रदर्शनी और होलकर मंदिर का किया उद्घाटन, देखें क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रथम स्मरणीय बाबा सोमनाथ की आद्या शक्ति देवी पार्वती मंदिर का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया. मंदिर के शिलान्यास के साथ प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर परिसर के चारों ओर बनाए गए परिपथ का भी लोकार्पण किया. ये पूरा कार्यक्रम वर्चुअल अंदाज में संपन्न किया गया. सोमनाथ मंदिर अरब सागर के बिल्कुल किनारे है. यहां से लहराते हुए सागर का नजारा बहुत सुंदर लगता है. इसे और दिलकश बनाने के लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपये की लागत से सवा किलोमीटर लंबा वॉक वे बनाया गया है. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भले ही वह वर्चुअली माध्यम से जुड़े हैं, लेकिन मन से सोमनाथ भगवान के चरणों में ही हैं. सोमनाथ मंदिर में किसी को सिर्फ एक मंदिर नहीं दिखता है, बल्कि ऐसा अस्तित्व है जो मानवता के मूल्यों की घोषणा करता है. पीएम मोदी ने कहा कि आस्था को आतंक से नहीं कुचला जा सकता है, मंदिर को सैकड़ों सालों के इतिहास को कई बार तोड़ा गया और मूर्तियों को खंडित किया गया. देखें आगे क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

Prime Minister Narendra Modi inaugurated and laid the foundation stone of multiple projects in Somnath, Gujarat today via video conferencing. PM Modi laid the foundation stone of Aadya Shakti Devi Parvati Temple of Somnath. The projects that were inaugurated included the Somnath Promenade, Somnath Exhibition Centre, and the reconstructed temple precinct of Old (Juna) Somnath. In his address, PM Modi stated in his address that even though he is connected virtually through the medium, but with his mind, he is bow down at the feet of God in Somnath. In the Somnath temple, one does not see just a temple, but an existence that proclaims the values ​​of humanity. PM Modi said that faith cannot be crushed by terror, hundreds of years of history of the temple were broken many times, and idols were vandalized. Watch what PM Modi said further in this video.

Advertisement
Advertisement