गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर से जुड़ा आज अहम दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम के जरिए सोमनाथ मंदिर से जुड़े कई नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भले ही वह वर्चुअली माध्यम से जुड़े हैं, लेकिन मन से सोमनाथ भगवान के चरणों में ही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने इस मंदिर को फिर से बनाने का फैसला किया था, आज आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हम इस मंदिर नया रूप दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन से कैसे विकास तेज होता है, गुजरात ने इसका उदाहरण देखा है. पर्यटन के दम पर लोकल अर्थव्यवस्था मजबूत होता है. सोमनाथ मंदिर पर अब अलग-अलग प्रोजेक्ट आने से पर्यटकों को सुविधाएं मिल सकेंगी. देखें क्या बोले पीएम मोदी.
PM Narendra Modi today inaugurated and laid the foundation stone of multiple projects in Gujarat's Somnath via video conferencing. Speaking at the event, PM Narendra Modi remembered Sardar Patel. Watch the video to know what he said.