Sonia Gandhi’s ED questioning: सोनिया गांधी से ईडी के सवालों का दूसरा दौर शुरु हो गया है. प्रियंका और राहुल के साथ कछ देर पहले सोनिया ईडी दफ्तर पहुंची. राहुल गांधी लौट गए जबकि प्रियंका ईडी दफ्तर में हैं. तीन अफसरों की टीम सोनिया से सवाल कर रही है. जिनमें एक महिला अफसर भी है. सोनिया से आज एजीएल और यंग इंडियन कंपनियों में उनकी भूमिका को लेकर सवाल होंगे. दोनों कंपनियों की संपत्तियों को लेकर भी सोनिया से सवाल होंगे. इस बीच महाराषट्र से लेकर बैंगलुरु तक में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. कुछ बडे नेता कांग्रेस हेडक्वार्टर में भी है. इनमें अशोक गहलोत भी है. देखें ये वीडियो.
Sonia Gandhi is having a second round of hearing today in ED headquarters. For this, she reached the ED office with Priyanka Gandhi. Against which congress MPs are protesting. and they have conducted a march to President's House.