फिल्म स्टार सोनू सूद ने कहा है कि मेरे फाउंडेशन का एक एक पैसा लोगों की भलाई के लिए है. किसी कि जिंदगी बचाने में एक-एक पाई खर्च होगा. बता दें कि इनकम टैक्स ने सोनू सूद पर करोड़ों का टैक्स बचाने का आरोप लगाया है. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर और दूसरी जगहों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सर्वे के बाद अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी किया है. हाल ही में सोनू सूद के मुंबई स्थित घर समेत नागपुर, जयपुर में भी आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन किया. बुधवार को सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों पर तलाशी ली गई थी. जिसके बाद सोनू सूद पर आयकर विभाग ने करोड़ों की चोरी का आरोप लगाया. अब सोनू सूद का भी इस मामले पर बयान आया है. देखिए.
At least eight people were killed and six others injured after a gunman started firing at Perm State University (PSU) in Perm Krai region in Russia on Monday morning. Russian law enforcement neutralized the gunman who went on a rampage at Russian University. Watch.