देश में महाअष्टमी के पावन मौके पर दुर्गा मंदिरों और पंडालों में भक्तों की भीड़ लगी है. कोलकाता में मां दुर्गे को पुष्पांजलि देने के लिए भक्तों की कतार लगी है. ढाकी की आवाज से वातावरण भक्तीमय हो गया है. महाअष्टमी पर मां के दर्शन और पूजन के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पंडाल में पहुंचे हैं. वहीं टीएमसी नेता नुसरत जहां भी अपने पति के साथ माता की भक्ति में लीन नजर आईं. देखें वीडियो.
BCCI President Sourav Ganguly joins the Durga Puja festival, attend a community pandal during Maha Ashtami in Kolkata on Saturday. Sourav was recently in the UAE for Dream 11 IPL 2020 season. Pandals have been opened in Bengal with COVID-19 protocols. Watch the video to know more.