scorecardresearch
 
Advertisement

UP: Amroha में SP और BJP में जमकर झड़प, Voting के दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़े

UP: Amroha में SP और BJP में जमकर झड़प, Voting के दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़े

यूपी के ब्लॉक प्रुमख चुनाव से जहां हिंसा का दौर जारी है. कई शहरों में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भिड़ गए हैं. कुछ जगह पर बीजेपी और विरोधी दलों का आमना-सामना हुआ है. अमरोहा, बारांबकी, हमीरपुर और मुजफ्फरनगर में हिंसा की तस्वीरें देखी जा रही हैं. उत्तर प्रदेश में आज ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. नामांकन के दौरान भी जमकर हिंसा हुई. बीजेपी पर विरोधी दलों को रोकना का आरोप लगा है. सबसे ज्यादा हंगामा लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर हुआ, जहां एसपी की महिला प्रत्याशी के साथ बदसलूकी की गई. घटना पर योगी सरकार ने सख्ती दिखाई और सीओ समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. मामले के दो आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. देखें ये वीडियो.

Violence is continuously being witnessed in the block chief elections of UP, where BJP and Samajwadi Party workers are seen getting clashed. In some places, there has been a face-off between the BJP and the opposition parties. Images of violence are being seen in Amroha, Barambaki, Hamirpur, and Muzaffarnagar. Voting is going on in Uttar Pradesh today for the block chief elections. Violence erupted even during nominations. The maximum violence was seen over the incident of Lakhimpur Kheri, where the SP's female candidate was misbehaved. The Yogi government took action in this incident and 6 policemen including the CO have been suspended. Two accused in the case have also been arrested. Watch this video.

Advertisement
Advertisement