scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine पर भिड़ गए SP और BJP के प्रवक्ता, देखें क्यों हंसते रहे Rajasthan के मंत्री

Vaccine पर भिड़ गए SP और BJP के प्रवक्ता, देखें क्यों हंसते रहे Rajasthan के मंत्री

कोरोना वैक्सीन पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वैक्सीन आते ही ऐलान किया था कि वो बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. लेकिन अब अखिलेश ने यू-टर्न मार लिया और कहा कि वो भारत सरकार की वैक्सीन लगवाएंगे. इस मुद्दे पर लाइव टीवी डिबेट के दौरान सपा और बीजेपी प्रवक्ता भिड़ गए और एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर दी. और राजस्थान के मंत्री इसका मजा लेते रहे. देखें वीडियो.

The politics on the corona vaccine is not stopping. Former UP CM Akhilesh Yadav had announced as soon as the vaccine arrived that he would not get the BJP's vaccine. But now Akhilesh made a U-turn and said that he will get the Indian government's vaccine. SP and BJP spokespersons clashed over this issue during the live TV debate. Watch video.

Advertisement
Advertisement