scorecardresearch
 
Advertisement

राज्यों में खास इंतजाम, लोगों में भी गजब का उत्साह, देखें देश में कैसे मनाया जा रहा 73वां Republic Day

राज्यों में खास इंतजाम, लोगों में भी गजब का उत्साह, देखें देश में कैसे मनाया जा रहा 73वां Republic Day

दिल्ली से लेकर देश के कोने कोने तक ऐतिहासक इमारतें रोशनी से नहा गई हैं. शहर जगमगा उठ हैं. राष्ट्रपति भवन से लेकर राज्यो की विधानसभाओं तक में रोशनी ने उजला डेरा डाल दिया है. नजारा दिल को, आंखों को सुकून देना वाला है. रोशनी के रंग उल्लास पैदा कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर ही 73 वें गणतंत्र दिवस का जश्न शुरू हो गया. संप्रभुता और लोकतंत्र के इस सबसे खास दिन पर इमारतों को रोशनी से सजाया गया. राष्ट्रपति भवन पर तो सैकड़ों उड़ते ड्रोन ने ऐसे ऐसे फॉरमेशन बनाए कि कोई भी दांतों तले उंगली दबा ले. लोग हैरत भरी आंखों से इन नायाब रोशनी वाले फॉरमेशन को देखते रहे. वाघा बार्डर पर गणतंत्र की पूर्व संध्या पर वाघा बार्डर को भी सजाया गया. समारोह स्थल के भीतर तिरंगा शान से लहरा रहा था. देखें पूरी रिपोर्ट.

Historical buildings from Delhi to every corner of the country have been decorated in tricolor light. From Rashtrapati Bhavan to the state legislatures, every monument is bathing in lights. The celebration of 73rd Republic Day started on the eve of Republic Day. Great enthusiasm can be seen among people. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement