scorecardresearch
 
Advertisement

Draupadi Murmu: द्रौपदी मुर्मू की ज‍िंदगी के अहम ह‍िस्से रहे वे 3 लोग, जो उन्हें छोड़ गए राह में अकेला

Draupadi Murmu: द्रौपदी मुर्मू की ज‍िंदगी के अहम ह‍िस्से रहे वे 3 लोग, जो उन्हें छोड़ गए राह में अकेला

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जा चुके हैं. 25 जुलाई को नतीजे आने हैं. हालांकि एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी माना जा रहा है. इस बीच आजतक की टीम द्रौपदी मुर्मू के गांव ऊपरबेड़ा पहुंची, जो दिल्ली से लगभग 2000 किमी और ओडिशा के भुवनेश्वर से 313 किमी दूर है. गांव में पानी समेत कई सारी समस्याएं हैं. यहां के लोगों को उम्मीद है कि द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनती हैं तो उनके गांव की समस्याएं दूर होंगी और अच्छे दिन आएंगे. देखें ये खास रिपोर्ट.

Votes have been cast for the presidential election. The results will be declared on July 25. Meanwhile, Aaj Tak team reached Uparbeda village of Draupadi Murmu, which is about 2000 km from Delhi and 313 km from Bhubaneswar, Odisha.

Advertisement
Advertisement