नया साल के शुभारंभ में कुछ ही घंटों का इंतजार है. कोरोना के खतरे के बीच पूरा देश सावधानी के साथ जश्न की तैयारी में जुटा है. सबसे खास नजारा पहाड़ों पर दिखने लगा है. जहां बड़ी संख्या में पर्यटक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहुंच चुके हैं. कश्मीर के गुलमर्ग में पर्यटकों का जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. पहाड़ों पर पहली बार पर्यटकों की गहमागहमी दिख रहा है. वहीं, शिमला में सैलानी उमड़े हैं. कोरोना का खतरा अब भी है. लिहाजा प्रशासन मुस्तैद है, लेकिन पर्यटकों के आने से खामोश बाजारों में जिंदगी लौट आई है. हिमाचल के कई शहरों में जबरदस्त बर्फबारी हुई, शिमला, कुल्लू, मनाली, मंडी तो उधर श्रीनगर के साथ-साछ जम्मू के भी कुछ हिस्सों में बर्फ पड़ी है. बर्फबारी से ठंड बढ़ी है लेकिन नजारे इतने दिलकश हैं कि सर्दी बेअसर हो गई.
Amidst the ongoing corona pandemic, the country is preparing for the welcome of the new year 2021 with caution. The most special view is on the mountain where the tourists can be seen full of enthusiasm. There has been heavy snowfall in many cities of Himachal, Shimla, Kullu, Manali, Mandi, and Srinagar as well as some parts of Jammu.