scorecardresearch
 
Advertisement

एक गुट राजी नहीं, पर किसान नेता टिकैत ने बताया ट्रैक्टर परेड का प्लान

एक गुट राजी नहीं, पर किसान नेता टिकैत ने बताया ट्रैक्टर परेड का प्लान

किसान सरकार पर दवाब बनाने में लगी हुई है. अब उनकी अगली रणनीति 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने की है. लेकिन किसानों का एक धड़ा ही इसके खिलाफ हो चुका है. भारतीय किसान यूनियन ने किसानों को खुला खत लिखा है और कहा है कि किसानों को ट्रैक्टर रैली सिर्फ दिल्ली-हरियाणा बटर्डर तक सीमित रखनी है. जब्कि राकेश टिकैत कुछ और ही प्लान कर रहे हैं. राकेश टिकैत दिल्ली के इंडिया गेट से लाल किला तक परेड निकालने की बात कर रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Are farmers divided over tractor rally? The farmers are trying to build pressure on the government regarding farm bills. But, it seems like the farmers have different views on tractor rally. Bhartiya Kisan Union has written an open letter to farmers, asking them to limit tractor rally to Delhi-Haryana borders. But it looks like Rakesh Tikait has some other plans. Watch the video.

Advertisement
Advertisement