WFI के चुनाव हुए दो दिन भी नहीं गुजरे थे और फेडरेशन में बवाल शुरू हो गया. पूरा बवाल संजय सिंह की ओर से लिए गए एक फैसले को लेकर रहे संजय ने अध्यक्ष बनने के बाद जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की तारीखें घोषित कर दीं. इसके बाद खेल मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया. WFI को निलंबित कर दिया है, संजय सिंह नहीं रहेंगे संघ अध्यक्ष. संजय सिंह समेत पूरी टीम ने अंडर-20 तुश्ती टूर्नामेंट का किया था ऐलान, नियमों के खिलाफ जाकर किया था ये ऐलान. देखें यहां पूरी खबर.