scorecardresearch
 
Advertisement

Crisis in Sri Lanka: जबरदस्त आर्थिक संकट के बीच भड़का जनविद्रोह, श्रीलंका में अब क्या होगा?

Crisis in Sri Lanka: जबरदस्त आर्थिक संकट के बीच भड़का जनविद्रोह, श्रीलंका में अब क्या होगा?

शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के घर में घुस गए थे और पीएम का निजी घर फूंक डाला था. भीड़ ने तूफान की शक्ल ली जिसके आगे सारी सुरक्षा तहस नहस हो गई. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को आवास छोड़कर भागना पड़ा. वहीं राष्ट्रपति भवन को भी जनता ने चारो तरफ से घेर लिया. भारी संख्या में भीड़ राष्ट्रपति भवन के अंदर भी घुस गई और उसपर कब्जा कर लिया. जबरदस्त आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका में जनविद्रोह भड़क गया है. श्रीलंका में अब क्या होगा? देखिए ये रिपोर्ट.

Sri Lanka Economic Crisis: The crowd took the form of a storm, in front of which all the security was destroyed. President Gotabaya Rajapaksa had to leave the house and run away. At the same time, the people surrounded Rashtrapati Bhavan from all sides. A large crowd also entered the Rashtrapati Bhavan and occupied it. Amidst the tremendous economic crisis, a public uprising has erupted in Sri Lanka. What will happen in Sri Lanka next? Watch this report.

Advertisement
Advertisement