scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka President: गोटबाया मालदीव के आईलैंड पर मौजूद, जान‍िए कहां है बाकी राजपक्षे परिवार

Sri Lanka President: गोटबाया मालदीव के आईलैंड पर मौजूद, जान‍िए कहां है बाकी राजपक्षे परिवार

सूत्रों के अनुसार इस समय गोटबाया राजपक्षे मालदीव के Waldorf Astoria Maldives Ithaa fushi नाम के आईलैंड पर मौजूद हैं. इस रिसॉर्ट पर एक दिन ठहरने का किराया 5 से 7 लाख रुपये हैं. ये रिसॉर्ट मालदीव के एक बड़े बिजनसमैन मोहम्मद अली जनाह की है जिसे मालद्वीप के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद का राइट हैंड बताया जाता है. गोटबाया राजपक्षे के भाई और बासिल राजपक्षे श्रीलंका छोड़ चुके हैं और ये जानकारी मिल रही है कि वो अमेरिका के लिए निकल चुके हैं. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे अभी तक श्रीलंका में हैं और किसी सुरक्षित स्थान पर छुपे हुए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

Sri Lanka President Flees: Gotabaya Rajapaksa is present on the Waldorf Astoria Maldives Ithaa Fushi island of Maldives. This resort belongs to a big Maldivian businessman Mohamed Ali Janah, who is said to be the right hand of Abdullah Shahid, the former Foreign Minister of the Maldives. Gotabaya Rajapaksa's brother and Basil Rajapaksa have left Sri Lanka and it is getting information that he has left for America. Watch this report.

Advertisement
Advertisement