scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: नहीं देखा होगा ऐसा प्रदर्शन! देखें श्रीलंका में कितने बदतर आर्थिक हालात

Sri Lanka Crisis: नहीं देखा होगा ऐसा प्रदर्शन! देखें श्रीलंका में कितने बदतर आर्थिक हालात

श्रीलंका में जारी ताजा संकट का रविवार को दूसरा दिन है. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में जमे हुए हैं. इन सबके बीच राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारियों ने एक तहखाना भी देखा है. एक कमरे से से सीढीयां बेसमेंट में जाती दिखी हैं. राष्ट्रपति गोटाबाया तो जनता की बगावत देखकर अपना महल छोड़कर भाग गए लेकिन उनके वफादार सुरक्षाकर्मी राष्ट्रपति आवास की रखवाली में डटे रहे. इस वीडियो में देखें श्रीलंका में कितने बदतर आर्थिक हालात हो गए हैं.

Crisis in Sri Lanka: Thousands of protesters are gathered in Rashtrapati Bhavan. In the midst of all this, the protesters have also seen a basement in Rashtrapati Bhavan. Stairs are seen going from one room to the basement. President Gotabaya fled his palace after seeing the revolt of the people, but his loyal security personnel stood guarding the presidential residence. In this video watch how bad the economic situation has become in Sri Lanka.

Advertisement
Advertisement