scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir में आतंकियों में क्यों बौखलाहट? फ‍िल्म डायरेक्टर अशोक पंड‍ित ने बताया

Kashmir में आतंकियों में क्यों बौखलाहट? फ‍िल्म डायरेक्टर अशोक पंड‍ित ने बताया

दो दिन पहले ही आतंकियों ने एक के बाद एक तीन लोगों की हत्या कर दी थी. इनमें कश्मीरी पंडित और श्रीनगर के जाने-माने दवा कारोबारी बिंद्रू भी शामिल हैं. बिंदू वो शख्स थे जिन्होंने 1990 के दौर में भी कश्मीर नहीं छोड़ा. और आज श्रीनगर के ईदगाह इलाके में स्कूल में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग और प्रिंसिपल और टीचर की हत्या, यही बताता है कि घाटी में अमन और शांति से आंतकी बौखलाए हुए हैं. कश्मीर में इस साल सेना के ऑपरेशन में 134 आतंकी ढेर हुए है. आतंकी इस बात से भी नाराज हैं. पूर्व डिप्टी सीएम ने टीचरों की हत्या को सेलेक्टिव किलिंग बताया है. देखें इस बारे में फ‍िल्म डायरेक्टर अशोक पंड‍ित ने क्या बताया है.

Two days ago, terrorists killed three people. And today, they shot dead a principal and a teacher in a school in Srinagar. Both the incidents prove that terrorists are frustrated by the peace and calmness in the valley. The security forces are also active and killed 134 terrorists in a year. Here's what film director Ashok Pandit said about this.

Advertisement
Advertisement