scorecardresearch
 
Advertisement

Kangana Ranaut ने साधा Shivsena पर हमला, कहा- PoK की तरह लग रही Mumbai

Kangana Ranaut ने साधा Shivsena पर हमला, कहा- PoK की तरह लग रही Mumbai

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. अभिनेत्री कंगना रनौत इस मामले में काफी मुखर हैं. अब कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मुंबई पुलिस को लेकर दिए बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर उन्हें मुंबई में डर लगता है तो वापस नहीं आना चाहिए. जिसपर अब कंगना की ओर से जवाब आया है. कंगना रनौत की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है? देखें वीडियो.

Bollywood actress Kangana Ranaut on Thursday hit out at Sanjay Raut for asking her not to return to Mumbai, saying that the Shiv Sena MP’s remark seems like an open threat to her. Sanjay Raut Shiv Sena leader has given me an open threat and asked me not to come back to Mumbai, after Aazadi graffitis in Mumbai streets and now open threats, why Mumbai is feeling like Pakistan occupied Kashmir? tweeted Kangana.

Advertisement
Advertisement