सुशांत सिंह राजपूत केस में शनिवार को कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को 4 दिन की NCB कस्टडी का फैसला सुनाया. रविवार यानी आज रिया को NCB के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है. बता दें एनसीबी की गाड़ी रिया के घर पर पहुंच चुकी हैं. सुबह 8 बजे के करीब एनसीबी रिया के घर पहुंची. वहीं एनसीबी की टीम से पहले ही मुंबई पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. देखें वीडियो.
In the latest development in the Sushant Singh Rajput case, the NCB team has reached Rhea Chakraborty's house. The NCB is probing late actor Sushant Singh Rajput's live-in partner Rhea Chakraborty, his house manager Samuel Miranda and her brother Showik for alleged procurement and consumption of illegal drugs. Watch the video for more details.