उत्तर प्रदेश के बागपत के बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव में हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में स्टेज टूटने की वजह से 5 लोगों की जान चली गई और बीस से ज्यादा महिलाएं, पुरुष और बच्चे घायल हो गए. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है. एसपी और एडिशनल एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. राहत और बचाव का काम चल रहा है.