scorecardresearch
 
Advertisement

अपनी कव‍िता में क्या कह गए Comedian Vir Das, ज‍िसपर हो रहा बवाल

अपनी कव‍िता में क्या कह गए Comedian Vir Das, ज‍िसपर हो रहा बवाल

Famous Standup Comedian Vir Das अपनी कविता 'I Come From Two Indias' को लेकर विवादों से घिर गए हैं. Vir Das ने America के Washington DC में Standup Comedy एक कविता पढ़ी, इस कविता Two Indias में भारत को लेकर कई सारी बातें कह गए, उनका एक Video भी तेजी से वायरल हो गया और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा, लोग उन्हें देश विरोधी भी कह रहे हैं. कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की आजादी बता रहे हैं, तो कुछ लोग अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में देश के खिलाफ दुष्प्रचार. बड़ी बात ये है कि वीडियो को खुद वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था, जो तेजी से वायरल हुआ. अब वीर दास को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है तो दूसरी तरफ वीर दास के खिलाफ शिकायत भी दी गई है.

Advertisement
Advertisement