महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर सियासी विवाद छिड़ा है. हिंदूवादी संगठनों ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की. नागपुर में हिंसा भी हुई. संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने कहा कि यह विवाद अनावश्यक है. उन्होंने कहा, 'औरंगजेब की मृत्यु यहां हुई तो कब्र यहां बनी हुई है. भारत की यह उदारता और सर्वसमावेशिता का प्रतीक है.