scorecardresearch
 
Advertisement

4 राज्यों ने टाली बोर्ड परीक्षाएं, CBSE Board Exams भी होंगे कैंसिल?

4 राज्यों ने टाली बोर्ड परीक्षाएं, CBSE Board Exams भी होंगे कैंसिल?

महाराष्ट्र में कोरोना ने हाल बुरा कर रखा है. ब्रेक द चेन मुहिम के ऐलान के पहले ही राज्य बोर्ड की परीक्षाएं टाल दी गई थीं. इसी के साथ अब CBSE बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बहस शुरू हो गई है. अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक CBSE बोर्ड परीक्षाएं मई में शुरू हो रही हैं, लेकिन अब जोर-शोर से ये मांग जोर पकड़ने लगी है कि बोर्ड परीक्षाओं को अभी नहीं कराया जाए. देखें

Amid a massive surge in COVID-19 cases, keeping in mind the safety of students and teachers, several states including Chhattisgarh, Punjab and Maharashtra have postponed Class 10 and Class 12 board exams. While students, parents, among others are requesting the Centre to postpone the CBSE classes 10 and 12 Board exams.

Advertisement
Advertisement