scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder: उदयपुर की गलियों से निकले रियाज के राजदार, स्टिंग ऑपरेशन में बड़ा खुलासा

Udaipur Murder: उदयपुर की गलियों से निकले रियाज के राजदार, स्टिंग ऑपरेशन में बड़ा खुलासा

Udaipur Murder: उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या करने वाले गौस मोहम्मद और रियाज के जहन में जेहाद वाला मवाद भरा है, जिसकी गवाही कन्हैया लाल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने दे दी. तफ्तीश में ये बात भी सामने आ ही गई है कि उदयपुर से कत्ल की वारदात के बाद जिस तरह आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अजमेर की तरफ भाग रहे थे. वो भी एक सुराग है जिसके सबूत फिलहाल बिखरे हुए हैं जिन्हें इकट्ठा करने में जांच एजेंसियां लगी हुई हैं. उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों का एक और सनसनीखेज सच सामने आया है. आज तक की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम ने उदयपुर की गलियों से रियाज़ अत्तारी के इन तमाम राज से पर्दाफाश किया है. देखिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

Udaipur Murder: Muhammad Riaz and Ghouse Muhammad, three more suspects have been arrested and 10-plus people have been rounded up in connection with the case.Watch this sting operation of Riyaz's friend.

Advertisement
Advertisement