scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रेन में सफर कर रहे असदुद्दीन ओवैसी पर पथराव, AIMIM नेता वारिस पठान का दावा

ट्रेन में सफर कर रहे असदुद्दीन ओवैसी पर पथराव, AIMIM नेता वारिस पठान का दावा

AIMIM नेता वारिस पठान ने ये दावा क‍िया है क‍ि ट्रेन में सफर कर रहे असदुद्दीन ओवैसी पर पथराव क‍िया गया. वारिस पठान ने पब्ल‍िक एड्रेस में कहा कि जब वह असदुद्दीन ओवैसी के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस में अहमदाबाद से सूरत की यात्रा कर रहे थे. जिस डिब्बे में वे यात्रा कर रहे थे, उसपर पथराव किया गया. वार‍िस की मानें तो ये पथराव काफी देर तक क‍िया गया.

AIMIM leader Waris Pathan in the public address stated that while he along with Asaduddin Owaisi were travelling from Ahmadabad to Surat in Vande Bharat Express, their were stone pelted at the compartment they were travelling in.

Advertisement
Advertisement