Belgium का एक कस्बा है जो अपनी Beauty Queen और Beer के लिए प्रसिद्ध है लेकिन इस समय पूरी दुनिया की निगाहें इस कस्बे पर किसी और वजह से टिकी हुई हैं. ये कस्बा पूरी दुनिया की रक्षा करने वाला है. International Beer बनाने वाले इस कस्बे में आजकल दुनिया की सबसे बड़ी आपदा Corona Virus को मिटाने और उससे बचने की Vaccine बन रही है. Covid-19 से बचने की Vaccine. आइए जानते हैं इस कस्बे के बारे में.