ड्रग्स चैट सामने आने के करीब 100 घंटे बाद भी दीपिका पादुकोण ने चुप्पी नहीं तोड़ी. वे गोवा से मुंबई आ गई, लेकिन मीडिया के सवालों बचती रहीं. लेकिन, शनिवार को NCB के सामने दीपिका को बोलना होगा. बताना होगा कि 28 अक्टूबर की चैट का मतलब क्या है. वह किसके लिए ड्रग्स मंगा रही थी, किससे ड्रग्स मंगा रही थी. दीपिका के खिलाफ पुख्ता सबूत भी कई हैं. v