दिल्ली-एनसीआर में शाम 7 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. जम्मू कश्मीर में भी धरती हिलने की खबर है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई है. इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका रहा है. हालांकि जानमाल के हानि की कोई खबर नहीं है. देखें ये रिपोर्ट.
Strong tremors of earthquake were felt in Delhi-NCR at 7.57 pm. The intensity of the earthquake has been measured at 5.9 on the Richter scale. The epicenter center has been the Hindu Kush region of Afghanistan.