सरकारी दफ्तरों में पद खाली रहते हैं, काम लटकता है तो फाइलों के आगे बढ़ने की रफ्तार, नौ दिन चले अढ़ाई कोस जैसी हो जाती है. जनता का काम फंसता है तो भ्रष्टाचार को बढ़ावा और चढ़ावा मिलता है. इसीलिए सरकारी नौकरियों में भर्तियां लटकाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. नौकरियों में बिना वजह देरी पैदा करने वालों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने वाला केस दर्ज कर एक्शन लेना चाहिए. देखिए ये रिपोर्ट.
There are lakhs of vacancies in several government departments yet millions of students are still waiting for their recruitment for many years. Lack of employees in the government departments also encourages corruption. That is why legal action should be taken against those who are delaying recruitment in government jobs. Watch this report.