scorecardresearch
 
Advertisement

Success Story: कभी बेचती थी Lemonade आज बनी Sub Inspector

Success Story: कभी बेचती थी Lemonade आज बनी Sub Inspector

अगर इरादा मजबूत हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. 31 साल की एन्नी शिवा की कहानी पक्के इरादे, हौसले और आत्मविश्वास की जीत की ऐसी ही एक मिसाल है. एन्नी ने केरल पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर 25 जून को ही ज्वाइन किया है. दस साल पहले तक एन्नी प्रसिद्ध शिवागिरी मठ के पास नींबू पानी, आइसक्रीम और टॉफियां बेचा करती थीं. एन्नी को वरकला पुलिस स्टेशन में पहले पोस्टिंग मिली. वरकला पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में ही शिवागिरी मठ आता है. एन्नी के आग्रह पर अब उन्हें अर्नाकुलम सेंट्रल स्टेशन में पोस्टिंग दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement