इंडियन एयरफोर्स ने गुरुवार को नए ब्रह्मोस का सफल परीक्षण कर लिया है. आईएएफ ने बंगाल की खाड़ी में एयर लॉन्च्ड ब्रह्मोस मिसाइल को सुखोई-30 एमकेआई से सफलतापूर्वक लॉन्च किया. मिसाइल ने खाड़ी में मौजूद टारगेट पर सटीक निशाना लगाया. इसके साथ ही अब इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट्स की ताकत काफी बढ़ गई है. भारतीय वायुसेना ने सुखोई फाइटर जेट से जमीन या समुद्र में लंबी दूरी के टारगेट्स पर निशाना लगाने की क्षमता हासिल कर ली है. परीक्षण के दौरान भारतीय वायुसेना के साथ DRDO, भारतीय नौसेना, बीएपीएल और HAL शामिल थे. देखें आज की पॉपुलर न्यूज.