केरल में समुद्र के किनारे बसे इलाकों में 'कल्लकाडल' के कारण खतरा उत्पन्न हुआ है. ये अचानक उठने वाली तेज लहरें कन्नूर जिले के पझयंगाडी में समुद्र तट पर कई घरों में पानी भरने का कारण बनी हैं, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. इस प्राकृतिक आपदा के कारण जीवन प्रभावित हो रहा है.