scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary's Show: 10th, 12th Result 2022: CBSE के 10वीं और 12वीं के नतीजे की क्यों हो रही चर्चा, जान‍िए

Sudhir Chaudhary's Show: 10th, 12th Result 2022: CBSE के 10वीं और 12वीं के नतीजे की क्यों हो रही चर्चा, जान‍िए

Sudhir Chaudhary's Show: आज CBSE के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे आए हैं. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि इस वर्ष कम स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. लेकिन इस वर्ष के रिज़ल्ट की चारों ओर इसलिए चर्चा हो रही है क्योंकि कई स्टूडेंट्स को 500 में से पूरे 500 अंक मिले हैं. वैसे, इस वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा में 94% से अधिक छात्राएं पास हुई हैं, जबकि 91% से अधिक छात्र पास हुए हैं. इसी तरह 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वालों में से 95% छात्राएं और करीब 94% छात्र पास हो पाए हैं. देखें रिजल्ट से जुड़ी खास बातें.

CBSE 10th and 12th class results are declared today. This year also girl students have performed better than boys. However, less students have been successful this year. But this year many students have got full 500 marks out of 500.

Advertisement
Advertisement