Sudhir Chaudhary's Show: दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर कौन सा है ? आप कहेंगे चीता, क्योंकि ये सामान्य ज्ञान का सवाल है, जो पाठ्य पुस्तकों में पढ़ाया जाता है. लेकिन आपने कभी चीते को दौड़ते हुए अपनी आंखों से नहीं देखा होगा, क्योंकि भारत में चीते 74 साल पहले ही विलुप्त हो गये थे. तब से ये जानवर भारत में बस किताबों में पढ़ाया जाने वाला विषय बनकर रह गया. लेकिन अब 74 साल बाद, एक बार फिर भारत में चीतों की वापसी हो रही है, इसके लिए भारत और अफ्रीकी देश नामीबिया ने हाल ही में एक समझौता किया है. देखें ये रिपोर्ट.
Cheetahs had become extinct in India 74 years ago. Since then this animal has simply become a subject taught in books in India. But now after 74 years, cheetahs are once again returning to India. For this, India and the African country Namibia have recently made an agreement.